जमीन विवाद में मारपीट

औरंगाबाद (नगर) : माली थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इस घटना में रामनरेश प्रसाद भगत उनके पुत्र भरत भगत व दूसरे गुट के वसंत भगत जख्मी हो गये. सभी घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 5:46 AM

औरंगाबाद (नगर) : माली थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इस घटना में रामनरेश प्रसाद भगत उनके पुत्र भरत भगत व दूसरे गुट के वसंत भगत जख्मी हो गये. सभी घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने वसंत भगत व रामनरेश प्रसाद भगत की हालत गंभीर बताते हुए बड़े चिकित्सालयों ने रेफर कर दिया. जानकारी देते हुए जख्मी रामनरेश प्रसाद भगत ने बताया कि घर पर थे.

इसी बीच वसंत भगत अपने परिवार के साथ दरवाजा पर आकर गाली गलौज करने लगा. मना करने पर धारदार हथियार से मारपीट की. बचाव करने के लिए बेटा भरत भगत आया तो उसे भी पिटाई की गयी. ये लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते है. इधर, जख्मी वसंत भगत ने कहा कि बिना कसूर के दोनों पिता-पुत्र द्वारा तेज हथियार व लाठी डंडे से पिटाई की गयी है. घटना से संबंधित दोनों पक्षों ने थाने को सूचना दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version