देव अस्पताल में 300 मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के बेहतर निजी अस्पतालों में एक देव अस्पताल में बुधवार की सुबह नि:शुल्क मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन अस्पताल के दूसरे वर्षगाठ के मौके पर किया गया था. विभिन्न बिमारीयों से ग्रसित लगभग तीन सौ मरीजों का नि:शुल्क जांच किया गया. शिविर का उद्घाटन अस्पताल प्रबंधक डा […]
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के बेहतर निजी अस्पतालों में एक देव अस्पताल में बुधवार की सुबह नि:शुल्क मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन अस्पताल के दूसरे वर्षगाठ के मौके पर किया गया था. विभिन्न बिमारीयों से ग्रसित लगभग तीन सौ मरीजों का नि:शुल्क जांच किया गया. शिविर का उद्घाटन अस्पताल प्रबंधक डा अभय कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर उपस्थित डा असित रंजन, डा वकील अहमद, डा अविनाश कुमार शरण और डा मृत्युजंय कुमार ने शिविर मे आये मरीजों की जांच के बाद परामर्श दिये.
डा अभय ने बताया कि मेगा जांच शिविर में अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे सहित कई प्रकार की जांच नि:शुल्क में किए गये. अबतक देव अस्पताल में तीन नि:शुल्क जांच शिविर, दो रक्तदान शिविर, दो कार्यशाला का आयोजन हुआ है. समय-समय पर शहरी व ग्रामीण इलाकों में भी देव अस्पताल के डाक्टर शिविर लगाकर मरीजों का इलाज करते रहे है. ज्ञात हो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह अस्पताल औरंगाबाद जिले के लिए रामबाण साबित होते आया है.
दूर-दूर से पहुंचे मरीज : नि:शुल्क जांच शिविर में औरंगाबाद के अलावे बगल के सासाराम, डिहरी, आरा, छतरपुर, डालटेगंज, शेरघाटी, आमस सहित सुदूवर्ती इलाकों के लोग पहुंचे थे.
बालूगंज के पवन कुमार, रोहतास के सहनाज बानो, नवीनगर के गुप्तेशवर साव, फेसर की गीता देवी, छतरपुर के अनिता देवी, रविकर के निरंजन कुमार, हरिहरगंज के विकास कुमार ने बताया कि अपने बिमारियों की जांच कराने के लिए उनके पास इतने पैसे नही थे, लेकिन जब नि:शुल्क जांच शिविर की जानकारी मिली तो इलाज कराकर बेहद प्रसन्नता हुई.