पत्नी को गला दबा कर मार डाला

औरंगाबाद (नगर) : अग्नि के समक्ष सात जन्म तक साथ निभाने की कसम खाने वाले पति ने मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या गला दबा कर कर दी. इसके बाद उसने इस घटना को आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास किया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा गांव की है. जहां पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

औरंगाबाद (नगर) : अग्नि के समक्ष सात जन्म तक साथ निभाने की कसम खाने वाले पति ने मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या गला दबा कर कर दी. इसके बाद उसने इस घटना को आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास किया.

यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा गांव की है. जहां पति राजाराम राम ने पत्नी सविता देवी को गला दबा कर मार डाला और फिर शव को छत में लटका कर आत्महत्या का स्वरूप दिया.

घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस राकेश कुमार दलबल के साथ तिताई बिगहा पहुंचे और शव को बरामद किया. घटना की सूचना मायके वालों को दी. सूचना मिलते ही भाई सुदीन राम पहुंचा.

उसने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के साथ राजाराम राम हमेशा मारपीट करता था. इसका विरोध सविता देवी करती थी. इसी विवाद को लेकर मेरी बहन की हत्या की गयी है. प्रशिक्षु आइपीएस राकेश कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज पति के विरुद्ध की गयी है.

Next Article

Exit mobile version