औरंगाबाद (सदर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बीइओ द्वारा शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि दक्षता परीक्षा पास शिक्षकों के एरियर पैसा लगभग तीन-चार माह पहले ही विभाग द्वारा भेज दिया गया है, लेकिन बीइओ रामनरेश चंद्र घोष द्वारा उस एरियर की राशि भुगतान नहीं की जा रही है. राशि भुगतान करने की बात जब शिक्षकों द्वारा की जाती है, तो बीइओ उस राशि के भुगतान के एवज में एक हजार रुपये रिश्वत की मांग करते है.
संघ के माध्यम से वैसे कई बार बीइओ को पैसा भुगतान के लिए आग्रह किया गया, लेकिन ढाक की तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होकर रह गयी. बिना रिश्वत के ये पैसा भुगतान नहीं कर रहे है. प्रखंड अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने प्रेस बयान में यह भी कहा है कि जिन शिक्षकों ने इन्हें पैसा दिया है उन्हें एरियर मिल चुका है.
इसकी जानकारी डीइओ को भी संघ द्वारा दी गयी, लेकिन उनके द्वारा भी बीइओ पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर पांच दिन में एरियर भुगतान नहीं किया तो सभी शिक्षक बाध्य होकर आंदोलन की ओर अपना कदम बढ़ायेंगे.