Advertisement
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
औरंगाबाद नगर : स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर शीघ्र प्रोन्नति देने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने मंगलवार से आमरण अनशन शुरू कर दी है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के बैनर तले दिये जा रहे धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डाॅ मधेश्वर सिंह ने की. अनशन पर मांगों […]
औरंगाबाद नगर : स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर शीघ्र प्रोन्नति देने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने मंगलवार से आमरण अनशन शुरू कर दी है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के बैनर तले दिये जा रहे धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डाॅ मधेश्वर सिंह ने की. अनशन पर मांगों को लेकर शिक्षक अनिल कुमार व रवींद्र किशोर बैठे हैं. उनके समर्थन में अन्य शिक्षक धरना पर बैठे हुए है. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि शिक्षक समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसे समाधान करने के बजाय इसे और उलझाया जा रहा है. जिला शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों का शोषण होता है.
उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक अनशन जारी रहेगा. धरने के बाद शिक्षकों ने आठ सूत्री मांगों को एक ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा. मांगों में स्नातक कला विज्ञान के पद पर प्रोन्नत शिक्षकों का पदस्थापन विकल्प के आधार पर 19 दिसंबर तक करने, स्नातक वेतनमान में चार वर्षों की सेवा पूरी करने के उपरांत इन शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति शीघ्र देने, 34540 संवर्ग के शिक्षकों का सेवा संपुष्टि शीघ्र निर्गत करने, शिक्षकों द्वारा दिये गये कार्यालय में अभ्यावेदन का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करने, संगठन के पदधारकों पर बेवजह कार्रवाई करने आदि मांगें शामिल है. शिक्षकों ने कहा कि अगर शिक्षा विभाग पर कार्रवाई नहीं करेगी तो अनशन जारी रहेगा. धरने को सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, उदय कुमार, बुधन सिंह, निर्मला कुमारी, अवधेश सिंह, राजू कुमार, ज्योति भूषण ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement