सड़क की हालत जर्जर होने से आवागमन में हो रही परेशानी
तिलकपुरा गांव होते हुए रामपुर कैथी जाने वाली सड़क की स्थिति बदहाल हसपुरा. प्रखंड क्षेत्र के पचरुखिया-दाउदनगर रोड से तिलकपुरा गांव होते हुए रामपुर कैथी जाने वाली सड़क की हालत जर्जर होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि करीब चार साल इस सड़क को […]
तिलकपुरा गांव होते हुए रामपुर कैथी जाने वाली सड़क की स्थिति बदहाल
हसपुरा. प्रखंड क्षेत्र के पचरुखिया-दाउदनगर रोड से तिलकपुरा गांव होते हुए रामपुर कैथी जाने वाली सड़क की हालत जर्जर होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि करीब चार साल इस सड़क को मरम्मत नहीं करायी गयी है. ग्रामीणों में तिलकपुरा गांव के देवेंद्र सिंह, रामपुर कैथी गांव के मिथलेश सिंह, सुरेश सिंह, गामा सिंह, लालदेव सिंह आदि ने कहा कि सड़क बनाते समय अंगराही गांव के आगे पुल का निर्माण ठेकेदार ने नहीं किया, जिससे रामपुर कैथी गांव जाने में भारी परेशानी होती है.
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत जर्जर व पुरानी पुलिया टूटने से सबसे अधिक परेशानी मरीजों व स्कूली बच्चों को होती है. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के बारे में स्थानीय सांसद व विधायक को कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. जर्जर सड़क को मरम्मत कराने की मांग ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है.