भ्रूण हत्या के विरुद्ध संदेश देगी फिल्म ”हाफ ट्रूथ”

समाज में नारियों के उपहास फोकस्ड है फिल्म औरंगाबाद जिले के आसपास के इलाकों में हुई है शूटिंग औरंगाबाद सदर : विश्व में भ्रूण हत्याओं का क्रूर व्यापार निर्बाध गति से बढ़ा है. फिल्म ‘हाफ ट्रूथ’ में इसी ज्वलंत समस्या को बखूबी रखने का प्रयास किया गया है. फिल्म में भ्रूण हत्या व समाज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:59 AM

समाज में नारियों के उपहास फोकस्ड है फिल्म

औरंगाबाद जिले के आसपास के इलाकों में हुई है शूटिंग
औरंगाबाद सदर : विश्व में भ्रूण हत्याओं का क्रूर व्यापार निर्बाध गति से बढ़ा है. फिल्म ‘हाफ ट्रूथ’ में इसी ज्वलंत समस्या को बखूबी रखने का प्रयास किया गया है. फिल्म में भ्रूण हत्या व समाज में नारियों के उपहास को मुख्य रूप से फोकस किया गया है. यह फिल्म मां सावित्री फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. इसके निर्देशक मेजर खान हैं. निदेशक ने बताया कि यह एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे औरंगाबाद जिले के आसपास के चुनिंदा लोकेशन में शूट किया जा रहा है. फिल्म का विषय नारी उत्पीड़न और भ्रूण हत्या है. जिसमें यह दिखलाने का प्रयास किया गया है कि समाज में किस तरह से नारियों का अपमान किया जाता है और एक परिवार इस सामाजिक लड़ाई में कैसे हार कर अपने परिवार के सभी महिलाओं की हत्या निर्मम तरीके से कर देता है.
समाज में इसके बाद भी उसका उपहास उड़ाया जाता है और जब उसे जेल की सलाखों की पीछे बंद कर दिया जाता है तो वहां भी उसे हत्यारा समझा जाता है. अंत में उसे फांसी होती है और समाज को वो एक बड़ा संदेश देते हुए भ्रूण हत्या एवं महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण का विरोध करने की अपील करता है. इस फिल्म के निर्माता सनोज कुमार है. फिल्म में सीनेमोटोग्राफी बाबुलाल शर्मा,सह निदेशक विकास कुमार सुमन, आशुतोष सिन्हा, रितिका सिंह,कहानीकार राज पाठक,आर्ट डायरेक्टर मोहन एवं पंकज पाल है.

Next Article

Exit mobile version