फर्जी प्रमाणपत्र पर चयनित शिक्षिका बर्खास्त
गोह (औरंगाबाद). गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय दादर में कार्यरत एक शिक्षिका अफ्रीन खातून को बीडीओ संजय पाठक ने बर्खास्त कर दिया है. जानकारी के अनुसार इस शिक्षिका का चयन 2011 में हुआ था. पता चला है कि तब आवेदक द्वारा दिये गये मैट्रिक के प्रमाण पत्र के अनुसार, शिक्षिका का जन्म 1985 में हुआ […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 27, 2017 5:08 AM
गोह (औरंगाबाद). गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय दादर में कार्यरत एक शिक्षिका अफ्रीन खातून को बीडीओ संजय पाठक ने बर्खास्त कर दिया है. जानकारी के अनुसार इस शिक्षिका का चयन 2011 में हुआ था. पता चला है कि तब आवेदक द्वारा दिये गये मैट्रिक के प्रमाण पत्र के अनुसार, शिक्षिका का जन्म 1985 में हुआ था.
दूसरी तरफ मौलवी के प्रमाण पत्र में इनका जन्म वर्ष 1990 बताया गया है. यह शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त तक पहुंच गयी थी. इसी शिकायत के आलोक में हुई जांच में बीईओ ने आरोप को सही पाया. शिक्षिका के खिलाफ लगे आरोप सही पाये जाने के बाद की गयी कार्रवाई के तहत उन्हें उनकी जगह से हटा दिया गया है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में बीईओ अखिलेश कुमार के ब्यान पर कांड संख्या 177/17 दर्ज किया गया है. पुलिस अपने स्तर पर भी मामले की गहन जांच करेगी.
औरंगाबाद शहर : सरकारी विद्यालयों में प्रारंभिक से प्लस टू तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार के घोषणाओं के अनुसार पोशाक व साइकिल राशि का पैसा वितरण किया जाना था लेकिन यह औरंगाबाद जिले में शुरू नहीं हो सका है. ट्रेजरी में पैसा नहीं भेजा गया है जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. आज से बच्चों को पोशाक, साइकिल, नैपकिन, सेनेटरी, छात्रवृति की राशि देनी थी. योजना का लाभ बच्चों को नकद नहीं बल्कि उनके बैंक खातों में सीधे जमा करना है.
जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं है उनके अभिभावकों के खातों में योजना का पैसा भेजा जाना है. वैसे बैंक खातों में भी पैसा भेजा जायेगा जिनका आधार से खाता लिंकअप नहीं हो पाया है. यह राशि उन्हीं बच्चों को दिया जाना है जिनकी उपस्थिति अप्रैल से सितंबर महीने तक 75 प्रतिशत उपस्थित होगी. पोशाक राशि योजना के तहत वर्ग एक व दो के बच्चों को चार सौ, तीन से पांच के पांच सौ, छह से आठ के बच्चों को सात सौ, नौ से 12वीं तक के बच्चों को एक हजार रुपये दिया जाना है. साइकिल योजना के तहत वर्ग नौवीं के बच्चों को 25 सौ रुपये दिया जाना है. वहीं छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ग एक से चार तक के बच्चों को 600, पांच-छह से 12 सौ, सात से दस तक के बच्चों को 18 सौ रुपये दिया जायेगा. अनुग्रह मध्य विद्यालय में पढ़नी वाली छात्रा पूजा कुमारी, बबिता कुमारी, पिंकी कुमारी आज योजना का राशि का पैसा चेक करने केनरा बैंक में पहुंची थी. पैसा नहीं आने पर वे निराश होकर लौट आयी. पूछे जाने पर बताया कि आज से पैसा मिलना था लेकिन पैसा नहीं आया है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने बताया कि राशि का आवंटन आ चुका है लेकिन ट्रेजरी में पैसा नहीं सका है जिसके कारण वितरण नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से राशि का वितरण हो सकेगा.
इतने बच्चों को मिलना है योजना का लाभ
जिले में 74424 छात्र-छात्राओं को योजनाओं का लाभ देना है. इसके तहत साइकिल में 37 हजार 802, पोशाक में 29 हजार 254, छात्रवृत्ति में 5 हजार 685 एवं प्रोत्साहन (बालिका) को 1683 बच्चों को दिया जाना है.