हादसे में मरे युवक के शव के साथ सासाराम में प्रदर्शन

सासाराम/औरंगाबाद : औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में पीकअप वैन चालक की मौत हो गयी. औरंगाबाद में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को सासाराम पोस्टऑफिस चौक पर रख सड़क जाम कर दिये. जानकारी के अनुसार शहर के सागर मुहल्ला निवासी कपील प्रसाद का बेटा प्रिंस कुमार उर्फ कल्लू 20 वर्ष पिकअप वैन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 9:38 AM
सासाराम/औरंगाबाद : औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में पीकअप वैन चालक की मौत हो गयी. औरंगाबाद में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को सासाराम पोस्टऑफिस चौक पर रख सड़क जाम कर दिये. जानकारी के अनुसार शहर के सागर मुहल्ला निवासी कपील प्रसाद का बेटा प्रिंस कुमार उर्फ कल्लू 20 वर्ष पिकअप वैन पर समान लोड कर औरंगाबाद के दाउदनगर जा रहा था. तभी ओबरा थाना क्षेत्र के देकुली व शंकरपुर गांव के बीच दुर्घटना हो गयी, जिसमें चालक कल्लू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक के मौसेरा भाई लव कुमार ने बताया घटना की सूचना पर जब मैं वहां पहुंचा तो पता चला कि कंटेनर के ठोकर से पिकअप भान चला रहे मेरे भाई कि मौत हुई है.
इधर, परिजन शव को पोस्टऑफिस चौक पर रख सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करने लगे. पोस्टऑफिस चौक स्थित अवैध टैक्सी स्टैंड के चालकों ने आग में घी डालने का काम किया. हाथ में लाठी डंडा लेकर वाहन चालकों को पिटायी करते हुए राहगिरों को भी पिटे. लोग हैरान थे कि औरंगाबाद में दुर्घटना हुआ तो सासाराम में सड़क जाम करने का क्या औचित्य है. जाम के लगभग एक घंटा हो गया पूरा शहर अस्त-व्यस्त है और अभी तक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version