ठंड के कहर से ठहर गया जनजीवन सुबह का तापमान रहा सात के करीब
दोपहर बाद मिली राहत औरंगाबाद कार्यालय : सर्द हवाओं का कहर अब दिखने लगा है. इस वर्ष की सबसे अधिक ठंड शुक्रवार को देखा गया. दिन के 11 बजे तक शहर कोहरे की चादर में लिपटी रही तो हाइवे पर सन्नाटा दिखा. जिस राष्ट्रीय राजमार्ग दो से हजारों वाहनों का आवागमन होता है उस पर […]
दोपहर बाद मिली राहत
औरंगाबाद कार्यालय : सर्द हवाओं का कहर अब दिखने लगा है. इस वर्ष की सबसे अधिक ठंड शुक्रवार को देखा गया. दिन के 11 बजे तक शहर कोहरे की चादर में लिपटी रही तो हाइवे पर सन्नाटा दिखा. जिस राष्ट्रीय राजमार्ग दो से हजारों वाहनों का आवागमन होता है उस पर घंटो वाहनों के चक्के पर ब्रेक लगा दिखाई पड़ा. सबसे अधिक परेशानी उन गरीब परिवारों को हुई ,जो बिना छत के प्लास्टिक व बोरा टांगकर अपने परिवार के साथ गुजर बसर करते है.
स्कूली बच्चों की स्कूल जाने की मजबुरी भी स्पष्ट तौर पर दिखी. शहर के कई जगहों पर सुबह-सुबह ठंड भगाने के जुगाड़ में लोग अलाव तापते हुए भी नजर आये. वैसे 12 बजे के बाद मौसम में सुधार आया. मौसम विभाग की माने तो औरंगाबाद में सुबह तापमान 7 से 8 डिग्री और दोपहर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहा.