आंदोलन की सफलता के लिए शिक्षकों ने की बैठक, बनायी रणनीति

औरंगाबाद नगर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक स्थानीय संघ भवन कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह के अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह, जिला प्रधान सचिव विनय यादव, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, छठू सिंह, जिला सलाहकार मनोज कुमार सिंह, संयोजक आलोक कुमार सिंह तथा जिला मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 5:52 AM

औरंगाबाद नगर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक स्थानीय संघ भवन कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह के अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह, जिला प्रधान सचिव विनय यादव, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, छठू सिंह, जिला सलाहकार मनोज कुमार सिंह, संयोजक आलोक कुमार सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि समान काम-समान वेतन के मुद्दे पर माननीय न्यायालय ने अपनी मुहर लगा दी है.

लेकिन, राज्य सरकार इस न्यायदेश को मानने को तैयार नहीं है. संघ ने सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी को वापसी व समान काम का समान वेतन लागू कराने को लेकर आगामी छह जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे, जो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के पास से चल कर जिला समाहरणालय तक जायेगी. जिला कार्यालय सचिव सुबोध सुमन, शशि रजक तथा कमेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों का अधिकार समान काम का समान वेतन को लागू होने तक संघर्ष जारी रखेंगे.

21 जनवरी को मानव शृंखला से शिक्षक अलग रहेंगे, लेकिन सामाजिक स्तर पर बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान पप्पू सिंह, अभिनंदन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, नीतीश कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version