20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NH-2 पर ट्रक-ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के दो सदस्यों सहित 3 की मौत

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी गांव के समीप एनएच दो पर ऑटो ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के दो सदस्यों सहित तीन की मौत हो गयी. मृतकों में देव मस्जिद के निवासी शमशेर आलम(35वर्ष)एवं उनकी पांच वर्षीय पुत्री जास्मीन व दधपा गांव निवासी आनंद कुमार सिंह […]

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी गांव के समीप एनएच दो पर ऑटो ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के दो सदस्यों सहित तीन की मौत हो गयी. मृतकों में देव मस्जिद के निवासी शमशेर आलम(35वर्ष)एवं उनकी पांच वर्षीय पुत्री जास्मीन व दधपा गांव निवासी आनंद कुमार सिंह शामिल हैं. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. हादसे में ट्रक चालक अपने ड्राइविंग सीट पर गंभीर रूप से फंस गया जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद निकाला और इलाज के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार शमशेर आलम अपने पूरे परिवार के साथ छत्तीसगढ़ से अपने गांव देव की ओर लौट रहे थे. औरंगाबाद उतरने के बाद उन्होंने जामा मस्जिद के पास से एक ऑटो से देव की ओर चल पड़े. इसी क्रम में कनबेहरी गांव के समीप कुहासे के कारण पीछे से तेज गति में आ रही एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में शमशेर एवं इनकी पांच वर्षीय पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि आनंद कुमार सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जैसे ही ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी वैसे ही आगे जा रही 2 ट्रक भी एक दूसरे से टकरा गयी. जिसके कारण एक ट्रक का चालक अपने ड्राइविंग सीट पर ही चिपक गया जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पार्षद अनिल यादव घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद लाया. पुलिस ने दुर्घटना के बाद से हुए सड़क पर खड़े वाहनों को हटाकर एनएच को जाम से मुक्त कराया. घटना की सूचना पाकर विधायक आनंद शंकर सिंह अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले और मुआवजा दिलाने की बात कही.

यह भी पढ़ें-
पहली बार RJD के नेताओं के साथ इन लोगों को भी है लालू की सजा का इंतजार, पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें