7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण कार्य को रोका

रफीगंज (औरंगाबाद) : खड़ोखर गांव के ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण कार्य को रोका दिया. काम रोकने की सूचना पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देख कर ठेकेदार फिर कार्य शुरू करना चाहा जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए ठेकेदार को काम रोकना पड़ा. इसके बाद ठेकेदार […]

रफीगंज (औरंगाबाद) : खड़ोखर गांव के ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण कार्य को रोका दिया. काम रोकने की सूचना पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देख कर ठेकेदार फिर कार्य शुरू करना चाहा जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए ठेकेदार को काम रोकना पड़ा. इसके बाद ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के लिए मंगायी गयी मशीन एवं मैटल वापस लौटाना पड़ा.

बताया जाता है कि रफीगंज- शिवगंज पथ से खड़ोखर तक 3.1 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण कराया जा रहा था. निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों ने घटिया निर्माण को लेकर जिला जन शिकायत कोषांग में जांच हेतु आवेदन दिया था.

आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने जांच का जिम्मा जिला विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता को सौंपा. कार्यपालक अभियंता ने अपनी जांच रिपोर्ट में एकरारनामा के अनुसार कार्य नहीं कराने, घटिया सामग्री का उपयोग करने, मिट्टी वर्क सही ढंग से नहीं करने का रिपोर्ट दिया. रिपोर्ट के बाद उन्होंने तीन अभिकर्ता एवं एक पदाधिकारी का टीम बना कर जांच करने हेतु सुझाव दिया था. अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि निर्माण कार्य में सहायक एवं कनीय अभियंता का सुपरविजन की कमी पायी गयी थी.

इसके बाद बिना जांच हुए ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा था. ग्रामीण अवधेश सिंह, जयेंद्र कुमार सिंह, रवि सिंह, यमुना राम,रविशंकर दास, प्रदीप सिंह, पंकज सिंह, अक्षय सिंह व द्वारिका पासवान ने बताया कि निर्माण कार्य में मिट्टी पर पीच दिया जा रहा है. पीच बिल्कुल ठंडा दिया जा रहा है जिसमें अलकतरा न के बराबर है. जला हुआ मोबिल एवं पानी मिला कर सड़क पर छोड़ा जा रहा है. स्कूल के सामने बोल्डर पर डस्ट डाल कर पीच डाला जा रहा है.कई जगहों पर केवल मिट्टी पर पीच डाला जा रहा है. सड़क में कई कलर्भट देना है जो नहीं दिया गया.

पीसीसी पथ में काफी अनियमितता बरती गयी है. ग्रामीणों के आक्रोश के बाद इंस्पेक्टर केके साहनी,अंचलाधिकारी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा बुझा कर कार्य बाधित न करने की गुजारिश किया. लेकिन, ग्रामीणों के जिद के आगे कार्य को रोकना पड़ा. ठेकेदार अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्य अच्छा करा रहे है.लेकिन, गांव के कुछ लोग इसमें राजनीति कर रहे हैं.

पैसा देने का दवाब बनाया जा रहा है.अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत के जांच के बाद ही निर्माण कार्य कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें