सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में छह गिरफ्तार
औरंगाबाद नगर : फेसर थाना की पुलिस ने इब्राहिमपुर गांव में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व जमीन को जबरन कब्जा करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बारे में फेसर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि सोमवार को इब्राहिमपुर गांव में सच्चिदानंद सिंह निवासी नौगढ़ […]
औरंगाबाद नगर : फेसर थाना की पुलिस ने इब्राहिमपुर गांव में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व जमीन को जबरन कब्जा करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बारे में फेसर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि सोमवार को इब्राहिमपुर गांव में सच्चिदानंद सिंह निवासी नौगढ़ के 25.64 एकड़ जमीन पर इब्राहिमपुर गांव के ही लोगों ने जमीन पर कब्जा किया था उसके बाद फसल भी उगा दिया. इसकी जानकारी जब एसडीपीओ पारस नाथ साहू, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद को हुई तो कई अधिकारियों के साथ इब्राहिमपुर गांव पहुंच कर खेत लगे फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया.
वहीं, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करनेवाले नागदेव राम, सहदेव राम, शिवधारी राम, महेंद्र राम, बनवारी राम, दुर्गा पासवान को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि और कई नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं. जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.