जारी रहेगा भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष : प्रमोद

कहा-गरीबों को सही न्याय दिलाने के लिए राजनीति में रखा कदम औरंगाबाद कार्यालय : राजनीति में पैसा कमाने के लिहाज से कदम नहीं रखा हूं, बल्कि गरीबों को सही न्याय दिलाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हूं. अपने पांच सालों के राजनीति सफर में सैकड़ों लोगों को न्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 6:16 AM

कहा-गरीबों को सही न्याय दिलाने के लिए राजनीति में रखा कदम

औरंगाबाद कार्यालय : राजनीति में पैसा कमाने के लिहाज से कदम नहीं रखा हूं, बल्कि गरीबों को सही न्याय दिलाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हूं. अपने पांच सालों के राजनीति सफर में सैकड़ों लोगों को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया और उन्हें सफलता भी मिली. ये बातें लोक जनशक्ति पार्टी के मगध प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपने पार्टी कार्यालय में विशंभरपुर सहित अन्य गांव के ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए कहीं. विशंभरपुर गांव के दर्जनों लोग अपनी समस्या की समाधान के लिए प्रमोद के पास पहुंचे थे. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के सार्वजनिक जगह और गैरमजरूआ जमीन की घेराबंदी धरक्षण राम द्वारा किया जा रहा है. सैकड़ों लोगों ने अंचल अधिकारी को इस मामले में आवेदन देते हुए कहा कि इस निर्माण से गांव का रास्ता रुक जायेगा और श्मशान के जमीन की घेराबंदी के साथ-साथ अवैध
कब्जा हो जायेगा. आखिर गांव के लोग जायेंगे कहां. श्री सिंह ने ग्रामीणों की बात सुन उन्हें आश्वासन दिया कि इस मसले को जिलाधिकारी के पास ले जाया जायेगा.
हर हाल में समाधान किया जायेगा. वैसे मामला विवादों के घेरे में है. रफीगंज व मदनपुर प्रखंड के कई गांवों से पहुंचे लोगों ने इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन, धान खरीद सहित अन्य मामलों में बिचौलियों से हो रही परेशानी पर अपनी बात रखी. पास में रहे मीडिया कर्मियों से भी ग्रामीणों ने गुहार लगायी.

Next Article

Exit mobile version