”सर भूख से बिलबिला रहे हैं बच्चे चार माह से नहीं मिली तनख्वाह”

एसएसपी के समक्ष बतायी अपनी व्यथा नवीनगर : नवीनगर थाना का निरीक्षण करने को पहुंचे एसपी डॉ सत्यप्रकाश से विभिन्न थानों में कार्यरत चौकीदारों ने अपनी दिल की पीड़ा सुनाई. मन की बात सुनाते-सुनाते वे फफक पड़े. कहा सर, ‘हम सब तो किसी तरह समय काट ले रहे हैं, पर हमारे बच्चे भूख से बिलबिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 7:00 AM

एसएसपी के समक्ष बतायी अपनी व्यथा

नवीनगर : नवीनगर थाना का निरीक्षण करने को पहुंचे एसपी डॉ सत्यप्रकाश से विभिन्न थानों में कार्यरत चौकीदारों ने अपनी दिल की पीड़ा सुनाई. मन की बात सुनाते-सुनाते वे फफक पड़े. कहा सर, ‘हम सब तो किसी तरह समय काट ले रहे हैं, पर हमारे बच्चे भूख से बिलबिला रहे हैं’, चौकीदार नानू यादव, रामविलास यादव, अशोक पासवान, रामपति यादव, गणेश पासवान, शेषनाथ, वशिष्ठ पासवान, महेश पासवान, गोपाल राम आदि ने कहा कि साहब घर में खाने को दाने नहीं है. चार माह से वेतन नहीं मिला है. चौकीदारों ने बताया कि अंचल नाजिर द्वारा वेतन देने के लिए रुपये की मांग किया जाती है पर वेतन नहीं मिल पा रहा है.
गौरतलब है कि नवीनगर प्रखंड के नवीनगर,माली ,टंडवा, नरारी कला खुर्द, बड़ेम ओपी, एनटीपीसी खैरा थाना के सभी चौकीदारों को लगभग चार माह से वेतन नहीं मिला है. एसपी ने थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद को निर्देश देते हुए सीओ से मिल कर चौकीदारों को वेतन दिलाने की बात करें. वहीं चौकीदारों से अपने- अपने क्षेत्र में होने वाले अापराधिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री की सूचना थाना और एसपी कार्यालय को देने की बात कही़ सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि नाजिर राकेश कुमार को नियमित कार्यालय नहीं आने की वजह से उन पर प्रपत्र क गठित किया गया था. जिसके चलते चौकीदारों को वेतन में देर हुआ है, नवंबर तक का वेतन चौकीदारों के खाते में भेज दिया गया है. दिसंबर और जनवरी की उपस्थिति पंजिका आते ही वेतन खाते में डाल दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version