गोली मार नदी में जिंदा दफनाने की कोशिश
औरंगाबाद में युवक पर हमला औरंगाबाद कार्यालय : डेहरी से खरीदारी कर लौट रहे खैराबिंद निवासी रंजीत कुमार पर एक अपराधी ने जानलेवा हमला कर दिया. पहले उसकी पिटाई की, फिर दो राउंड उस पर गोली चलायी. गनीमत ये रही की गोली उसके चेहरे को छूते हुए निकल गयी. इसके बाद हमलावर ने उसे बटाने […]
औरंगाबाद में युवक पर हमला
औरंगाबाद कार्यालय : डेहरी से खरीदारी कर लौट रहे खैराबिंद निवासी रंजीत कुमार पर एक अपराधी ने जानलेवा हमला कर दिया. पहले उसकी पिटाई की, फिर दो राउंड उस पर गोली चलायी. गनीमत ये रही की गोली उसके चेहरे को छूते हुए निकल गयी. इसके बाद हमलावर ने उसे बटाने नदी के बालू में दफना कर जान मारने की कोशिश की. इसके बावजूद वह किसी तरह जान बचा कर वहां से भाग निकला. सोमवार की रात प्राथमिक
गोली मार नदी में…
उपचार के बाद सदर अस्पताल से उसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. घटना रात करीब 9 बजे की है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार रंजीत बाइक से गांव लौट रहा था. बटाने नदी के पुरानी पुल के पास अपराधियों ने उसे घेर लिया फिर उसे नदी में ले गये. वहां पर युवक को जान से मारने की कोशिश की. अपराधियों के चंगुल से किसी तरह भाग कर उसने अपने जान-पहचान वालों को फोन कर सूचना दी फिर वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में रंजीत ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उस पर एक अनजान अपराधी ने हमला किया. पिस्टल का भय दिखा कर नदी में ले गया और फिर उस पर गोली चला दी. किसी तरह अपराधी की गोली से वह बच निकला. हालांकि उसके चेहरे को छूते हुए गोली निकली थी जिससे वह घायल हुआ है. वैसे इस बात की भी चर्चा है कि रंजीत का बयान बनावटी लग रहा है. मामला जो भी हो, समाजसेवी संतोष कुमार व अन्य लोगों के सहयोग से उसे किसी बड़े अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया है. ड्यूटी पर रहे डॉक्टर सुनील कुमार ने नगर थाने की पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना भी दी थी. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी रामस्वरूप राम अस्पताल पहुंच कर जख्मी रंजीत का फर्द बयान लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.