सूमो गाड़ी से 10 बोरा देशी शराब जब्त कोहरे के चलते धंधेबाज व चालक फरार

नवीनगर : प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के थाना बैरियर के समीप से एक सूमो गाड़ी नंबर बीआर-2, एल -8627 से सूचना के आधार पर दस बोरे झारखंड निर्मित 200 एमएल के देशी शराब के पाउच बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस को देख शराब धंधेबाज व चालक भागने में सफल रहे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 6:10 AM

नवीनगर : प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के थाना बैरियर के समीप से एक सूमो गाड़ी नंबर बीआर-2, एल -8627 से सूचना के आधार पर दस बोरे झारखंड निर्मित 200 एमएल के देशी शराब के पाउच बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस को देख शराब धंधेबाज व चालक भागने में सफल रहे. इस बारे में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को शक के आधार पर चेक किया गया, तो इसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, शराब बंदी के बाद भी नवीनगर क्षेत्र में शराब की बिक्री जोरों पर है. शराब बेचने और पीने वाले मोबाइल फोन के जरिये संपर्क कर अपना काम चला रहे हैं.

पहले लोगों को शराब पीने के लिए दुकान जाना पड़ता था, पर अब तो घर बैठे बड़े आसानी से शराब मिल जा रहे हैं. प्रशासन की सख्ती के बावजूद नवीनगर में शराबबंदी का असर कम ही दिखाई दे रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया की ऐसे लोगो पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. शराब बेचने और पीने वालों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. किसी भी हालत में शराब धंधेबाज व शराबियों को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version