नशे की हालत में बेटे ने मां व भाई को पीटा, घर में की ताड़फोड़ भी
औरंगाबाद : शहर के वार्ड नंबर 12 रविदास नगर न्यू एरिया में एक बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां की पिटाई की और फिर भाई को भी नहीं बख्शा. इतना से भी जब मन नहीं भरा तो पूरे घर में उत्पात मचाते हुए तोड़-फोड़ की. इस मामले में भाई की पिटाई से जख्मी […]
औरंगाबाद : शहर के वार्ड नंबर 12 रविदास नगर न्यू एरिया में एक बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां की पिटाई की और फिर भाई को भी नहीं बख्शा. इतना से भी जब मन नहीं भरा तो पूरे घर में उत्पात मचाते हुए तोड़-फोड़ की. इस मामले में भाई की पिटाई से जख्मी हुए मुन्ना कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले भाई रजनीश कुमार उर्फ छोटू कुमार को आरोपित बनाया है. घटना मंगलवार की है. पुलिस को दिये बयान में मुन्ना ने कहा कि उसका भाई रजनीश कुमार अक्सर नशे की हालत में उत्पात मचाता है. 16 जनवरी की शाम नशे की हालत में घर पहुंचा और मां को गाली-गलौज करते हुए उसे पटक दिया. जब उसे छुड़ाने गया तो मारपीट की.