पिता के साथ घूमने निकली मासूम बच्ची नहर में गिरी, दो घंटे बाद मिला शव

बाबू कर्मा गांव का है मामला औरंगाबाद कार्यालय : सदर प्रखंड के बाबू कर्मा गांव में बुधवार की सुबह एक दिल को दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को अचानक सदमे में डाल दिया. एक चार वर्षीय मासूम बच्ची छोटी कुमारी की मौत तब हो गयी जब वह अपनी पिता के साथ घूमने पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 6:12 AM

बाबू कर्मा गांव का है मामला

औरंगाबाद कार्यालय : सदर प्रखंड के बाबू कर्मा गांव में बुधवार की सुबह एक दिल को दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को अचानक सदमे में डाल दिया. एक चार वर्षीय मासूम बच्ची छोटी कुमारी की मौत तब हो गयी जब वह अपनी पिता के साथ घूमने पास के ही रामपुर नहर के तरफ गयी थी. पता चला कि बेटी के साथ रहे पिता रामजीवन राम छोटी को एक जगह पर छोड़कर शौच करने के लिए आगे बढ़ गये. इसी बीच छोटी खेलते हुए अचानक नहर में गिर पड़ी. जब पिता ने अपनी बेटी को नहीं देखा तो काफी खोजबीन किया. घर के परिजनों एवं गांव वालों को सूचना दी. हालांकि लोग संभावना जता रहे थे कि छोटी नहर में गिरी है.
हुआ भी वही. दो घंटे के बाद मौलानगर पुल के समीप एक बच्ची का शव फंसे होने की जानकारी गांव तक पहुंची जिसके बाद पिता व अन्य परिजन वहां पहुंचे तो सच्चाई उनके सामने थी. इधर, जानकारी मिली की फेसर थाना पुलिस नहर पुल पर पहुंची थी और शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजी थी. सदर अस्पताल में बेटी के शव देख पिता के साथ मां व अन्य परिजन चित्कार उठे.

Next Article

Exit mobile version