जंगल से निकल कर गांव में पहुंचा हाथी, लाेगों में दहशत

मनोहरी गांव में महादलित का घर किया क्षतिग्रस्त बंगाल के बांकुड़ा से बुलाये गये हैं विशेषज्ञ ग्रामीणों के बीच दिन-रात भय बरकरार कुटुंबा : जंगल से भटक कर आवारा हाथी कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी क्षेत्र में पहुंच कर आतंक मचा रहा है. मंगलवार की रात मनोहरी गांव में जीतन भूईंया के घर को क्षतिग्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:40 AM

मनोहरी गांव में महादलित का घर किया क्षतिग्रस्त बंगाल के बांकुड़ा से बुलाये गये हैं विशेषज्ञ

ग्रामीणों के बीच दिन-रात भय बरकरार
कुटुंबा : जंगल से भटक कर आवारा हाथी कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी क्षेत्र में पहुंच कर आतंक मचा रहा है. मंगलवार की रात मनोहरी गांव में जीतन भूईंया के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखा समान भी बरबाद कर दिया. किसी तरह घर से बाहर भाग कर लोगों ने अपनी जानें बचायीं. हाथी आने से मनोहरी के अलावे नागा बिगहा, रतनुआ, पिछुलिया, फुलवरीया आदि गांव के लोग भयभीत हैं. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी एक सप्ताह पहले दिखाई दिया था. इसके बाद एक-दो दिनों से रात्रि में गांव तक पहुंच जा रहा है और फसल खाकर दिन में जंगल की ओर चला जा रहा है.
ग्रामीण रात को रतजगा कर हाथी से खुद को फसल को बचाने का प्रयास कर रहें है. अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहें है. बुधवार के दिन तकरीबन तीन बजे मनोहरी टोले नागा बिगहा में हाथी दिखाई दिया. इसके बाद संवाद लिखे जाने तक फुलवरीया के बधार में अरहर के फसल में छिपा हुआ है. हाथी को देखने व भगाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी है. बधार में लगी फसल भी हाथी बरबाद कर रहा है. इससे किसान काफी परेशान हैं. फसल को हाथी द्वारा नष्ट करते हुए देखे जाने के बाद भी मौके पर जाने का साहस भी नहीं कर रहें हैं. विभाग का मानना है कि चतरा के जंगल से भटक कर हाथी ग्रामीण इलाको में पहुंच गया है. टंडवा थाना के पुलिस पदाधिकारी भैरवनाथ मिश्रा ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के मदद से भगाने का प्रयास किया जा रहा है. लोग काफी भीड़ लगा दे रहें है ,जिससे हाथी को भगाने में परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं डीएफओ
इस संबंध में डीएफओ सुनील कुमार ने बताया कि हाथी आने की सूचना मिलते के साथ ही वन विभाग की टीम उसे भगाने के लिए पहुंच गयी है. इसके लिए बंगाल बाकुड़ा के हाथी पकड़ने वाले विशेषज्ञ के साथ औरंगाबाद के रेंजर व वनपाल को लगाया गया है. विशेषज्ञ मशाल जला कर और पटाका छोड़ कर हाथी को जंगल में भगाने के प्रयास में जुटे हैं. इस क्रम में लोगो की काफी भीड़ पहुंच जा रही है, जिससे दस्ता को काफी परेशानी हो रही है. भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए टंडवा पुलिस को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version