मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े दो महिलाओं सहित आठ लोग जख्मी
औरंगाबाद कार्यालय : शहर से सटे तेंदुआदान में एक जेनरल स्टोर से सामान खरीदने के बाद पैसे को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आयी है. इस घटना में विकास कुमार, रामलखन साव, ललिता देवी, उर्मिला देवी, रोहित कुमार, सोनू कुमार, पप्पू यादव, बोस यादव जख्मी हो गये. सभी घायलों […]
औरंगाबाद कार्यालय : शहर से सटे तेंदुआदान में एक जेनरल स्टोर से सामान खरीदने के बाद पैसे को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आयी है. इस घटना में विकास कुमार, रामलखन साव, ललिता देवी, उर्मिला देवी, रोहित कुमार, सोनू कुमार, पप्पू यादव, बोस यादव जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने रामलखन साव की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. घटना गुरुवार सुबह की है.
मामले की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच की. इसके बाद मुफस्सिल थाने के पदाधिकारी परशुराम ठाकुर सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों पक्षों के घायलों का बयान लिया. इस बारे में मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, तेंदुआदान गांव में उर्मिला देवी की जेनरल स्टोर है. उसी दुकान में तेंदुआ पोखर के पप्पू और बोस कुमार सामान खरीदने गये, जिसके बाद पैसे को लेकर विवाद हो गया. देखते-देखते उर्मिला और पप्पू के परिजन मामूली विवाद में एक दूसरे से भीड़ गये. लाठी-डंडे के साथ -साथ ईंट पत्थर का जम कर प्रयोग किया गया.