फुटपाथी दुकानदारों को मिले पहचानपत्र
मांग lजिला प्रशासन वेंडिंग कमेटी का गठन कर दुकानदारों की समस्या दूर करे जिला प्रशासन के खिलाफ की जम कर नारेबाजी फुटपाथ दुकानदारों ने प्रशासन पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप औरंगाबाद नगर : जिला प्रशासन पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए फुटपाथ फेरी विक्रेताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को […]
मांग lजिला प्रशासन वेंडिंग कमेटी का गठन कर दुकानदारों की समस्या दूर करे
जिला प्रशासन के खिलाफ की जम कर नारेबाजी
फुटपाथ दुकानदारों ने प्रशासन पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप
औरंगाबाद नगर : जिला प्रशासन पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए फुटपाथ फेरी विक्रेताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को शहर के गांधी मैदान से आक्रोश मार्च निकाला. मार्च करते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पहुंचे. वहां जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ अध्यक्ष शशि सिंह ने किया. इस दौरान फुटपाथ विक्रेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 एवं राज्य सरकार ने 2017 में कानून बनाया है. इसके तहत वेंडिंग कमेटी बनाते हुए पहचान पत्र निर्गत करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है.
बावजूद पदाधिकारी न तो अभी तक कमेटी बनाया और न ही पहचान पत्र दिया है. जबकि वर्ष 2016 में ही सर्वे किया गया था. परिस्थिति यह है कि फुटपाथ दुकानदारों के साथ प्रशासन के लोग तो सौतेलापन व्यवहार करते ही हैं, वहीं बड़े-बड़े पूंजीपति ओवरब्रिज सहित शहर में अन्य जगहों पर लगे फुटपाथी दुकानदारों के ठेला, गुमटी को हटाकर लोहे की बड़ी गुमटी रख दिये हैं. इसके कारण फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. यही नहीं बैंक द्वारा सिक्का नहीं लिया जा रहा है जिसके कारण दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि लोहे के लगाये गये बड़े गुमटी को हटाते हुए वेंडिंग कमेटी गठन करते हुए फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र निर्गत किया जाये. वहीं शहर में जगह चिन्हित कर उपलब्ध करायी जाये ताकि परेशान नहीं होना पड़े. प्रदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान अहमद, संरक्षक अनिल सिंह, रंधीर प्रसाद, बिंदा साव, महासचिव दिलीप प्रसाद, पप्पू ठाकुर, नंदनलाल प्रजापति, राजू कुमार, कैलाश पासवान, कमरुद्दीन, मेहराब आलम, रामबच्चन पाल, बाबू चंद्र साव, मोहन प्रजापति, गुड्डू राम, बलि प्रसाद, विकास कुमार, घिरा साव, राणा सिंह सहित सैकड़ों फुटपाथी दुकानदार शामिल थे.