profilePicture

बिहार के औरंगाबाद में चिपका मिला ISIS का पोस्टर, संगठन ज्वाइन करने की अपील

औरंगाबाद : क्या सचमुच में आइएसआइएस की मौजूदगी होने का अहसास औरंगाबाद शहर में हुआ है या असामाजिक तत्वों की यह करतूत है जो आइएसआइएस के नाम पर दशहत फैलाना चाहता है. मामला जो हो श्रीकृष्ण नगर अहरी मुहल्ले में रविवार की सुबह अधिवक्ता सिद्धेश्वर प्रसाद शर्मा के मकान के चहारदीवारी पर चिपकाये गये पोस्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 4:30 PM
an image

औरंगाबाद : क्या सचमुच में आइएसआइएस की मौजूदगी होने का अहसास औरंगाबाद शहर में हुआ है या असामाजिक तत्वों की यह करतूत है जो आइएसआइएस के नाम पर दशहत फैलाना चाहता है. मामला जो हो श्रीकृष्ण नगर अहरी मुहल्ले में रविवार की सुबह अधिवक्ता सिद्धेश्वर प्रसाद शर्मा के मकान के चहारदीवारी पर चिपकाये गये पोस्टर ने कुछ क्षण के लिए शहर में सनसनी फैला दी. बड़े से सादे कागज पर हरे रंग से अंग्रेजी और उर्दू में ज्वाइन आइएसआइएस लिखा हुआ पोस्टर चिपकाया गया था.

पोस्टर चिपकाने वाले ने रात्रि का सहारा लिया. सुबह-सुबह जब मुहल्ले के लोग टहलने के लिए सड़क पर निकले तो अचानक उनकी नजर अधिवक्ता की चहारदीवारी पर सटे पोस्टर पर लग गयी. जिसके बाद तो लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. जितनी मुंह उतनी चर्चा. धीरे-धीरे यह चर्चा पूरे शहर में फैल गयी. नगर थाना के पुलिसकर्मी उक्त जगह पर पहुंचे और चिपकाये गये पोस्टर को उखाड़कर जब्त कर लिया. इधर इस संबंध में एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है. जिसकी पहचान करने में पुलिस लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version