औरंगाबाद (बारुण) : बिहार में औरंगाबाद जिले के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के सोभेखाप गांव के 15 वर्षीय छात्र मनीष कुमार के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मनीष के भाई रंजन कुमार ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की बरामदगी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
रंजन कुमार ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे उसका भाई साइकिल से सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल, बारुण में पढ़ने गया था. शाम तक वह घर नहीं लौटा. स्कूल में जाकर जानकारी ली, तो पता चला कि वह विद्यालय गया ही नहीं था. इसके बाद मनीष की काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चल सका. उसके पास मोबाइल नंबर 9934040459 भी चालू है, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा है. उसने भाई के अपहरण की आशंका जतायी. इधर, घटना के बाद मनीष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी अपहरण की घटना से स्तब्ध हैं.
सवा महीने पहले भी हुआ था अपहरण
सोभेखाप गांव के छात्र मनीष का सवा महीना पहले भी गांव से कुछ दूरी पर अपहरण किया गया था. उस समय घटना के छह घंटे बाद अपहर्ताओं ने मनीष को छोड़ दिया था. पता चला था कि अपहर्ताओं ने किसी दूसरे लड़के के बदले मनीष का अपहरण कर लिया था और नाम-पता पूछने के बाद उसे छोड़ दिया था. इस संबंध में भी थाने में मामला दर्ज है.
निजी फैक्टरी में काम करते हैं पिता
अपहृत मनीष के पिता उपेंद्र सिंह सम्बलपुर में एक निजी फैक्टरी में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मनीष के दादा रिटायर्ड शिक्षक हैं. मनीष के अपहरण से उसके घरवाले सशंकित हैं.
ये भी पढ़ें… वीडियो : दहेज के लिएदुल्हन को जिंदा जलाया, वारदात को अंजाम दे ससुराल पक्ष फरार