19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक व रुपये नहीं मिले, तो पत्नी को करने लगा प्रताड़ित

पत्नी ने दर्ज करायी शिकायत, आरोपित गिरफ्तार बरबीघा गांव का है मामला रफीगंज : केंद्र व बिहार सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन जैसी योजनाएं चलायी जा रही हैं, फिर भी दहेज के लिए महिलाओं का उत्पीड़न रुक नहीं रहा है. सरकार द्वारा जागरूकता लाने के लिए लगातार अभियान […]

पत्नी ने दर्ज करायी शिकायत, आरोपित गिरफ्तार

बरबीघा गांव का है मामला
रफीगंज : केंद्र व बिहार सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन जैसी योजनाएं चलायी जा रही हैं, फिर भी दहेज के लिए महिलाओं का उत्पीड़न रुक नहीं रहा है. सरकार द्वारा जागरूकता लाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग अभी भी दहेज जैसी कुरीतियों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए महिला के साथ मारपीट या किसी भी तरह की प्रताड़ना करने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के बरबीघा गांव में सामने अाया है. स्नेहा देवी नामक महिला ने अपने पति मुकेश यादव के ही विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है
कि पति मुकेश यादव द्वारा बाइक व पैसे की मांग बराबर की जाती है. मांग पूरा नहीं होने के कारण लगातार उसके द्वारा मारपीट व गाली-गलौज की जाती हैं. स्नेहा देवी ने बताया कि बिहार पुलिस में फार्म भरे थे, जहां सेलेक्शन भी हो गया था और मेडिकल जांच करानी थी. मेडिकल जांच जब कराने के लिए घर से निकल रहे थे, इस बीच पति द्वारा सभी कागजात फाड़ दिया गया, जिसके बाद पुलिस में बहाली नहीं हो सकी. अपने जीविकोपार्जन के लिए स्वास्थ्य मिशन में काम कर रही हूं. पति कोई भी काम नहीं करने देता. जो भी पैसा कमाती हूं, मारपीट करते हुए उसे छीन कर शराब व ताड़ी में खर्च कर देता है. गया जिले के आती ग्राम निवासी स्नेहा देवी के पिता कुलदीप यादव ने बताया कि सन 2011 में अपनी बेटी की शादी की थी. कुछ दिनों तक ससुराल में उसे ठीक चला, इसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. तीन साल का एक लड़का व 5 साल की लड़की भी है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें