10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण उमंगा की समस्याओं को लेकर जाप का हल्ला बोल

मदनपुर : मदनपुर प्रखंड के दक्षिण उमगा पंचायत की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद ने जोरदार प्रदर्शन किया. परिषद के प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी विजय कुमार उर्फ गोलू यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एनएच-2 जाम करने की कोशिश की. मौके पर […]

मदनपुर : मदनपुर प्रखंड के दक्षिण उमगा पंचायत की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद ने जोरदार प्रदर्शन किया. परिषद के प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी विजय कुमार उर्फ गोलू यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एनएच-2 जाम करने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर सिंह, थानाध्यक्ष सुभाष राय, एसआई राधेश्याम राम, माघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझा बूझाकर शांत किया.

इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. पंचायत की समस्याओं से संबंधित पदाधिकारियों से पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा बात की गयी. पदाधिकारियों ने दक्षिणी उमगा में उत्पन्न समस्याओं को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया. जाप नेता विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने कहा कि आजादी के बाद भी दक्षिणी उमगा विकास से महरूम है. दक्षिणी उमगा पंचायत के चिल्मी, पिछुलिया, शिवनगर, पिपरगढ़ी,
रामाबांध, अम्बावार, शिजुवाही आदि कई ऐसे गांव हैं, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय जनप्रतिनिधि विकास के लिए नहीं बल्कि लूटने के लिए आये हैं. यहां न तो किसी योजना का क्रियान्वयन हो पाता है ओर न ही इसकी कभी जांच हो पाती है. विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन सब गायब है. साथ ही मुखिया के दलालों द्वारा इंदिरा आवास में लाभुकों से मोटी राशि गुमराह कर ले ली जाती है. इस अवसर पर छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, जिला महासचिव दीपक कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष बसंत, विक्रम कुमार, अमित कुमार, अनुज कुमार,सहेंद्र कुमार, राजन कुमार, विक्की कुमार, सुशील कुमार, राजेश कुमार, गुड्डू आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें