बच्चों ने मचाया शोर, तो दौड़े ग्रामीण, पकड़ाया आरोपित
ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस को किया सुपुर्द रफीगंज : ग्रामीणों की सजगता के कारण शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. ग्रामीणों ने स्कूल वाहन के चालक की पिटाई कर रहे आरोपित का पीछा कर पकड़ लिया व उसकी जम कर धुनाई भी कर दी. यही नहीं मुख्य आरोपित के साथ पकड़े गये दो युवकों […]
ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस को किया सुपुर्द
रफीगंज : ग्रामीणों की सजगता के कारण शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. ग्रामीणों ने स्कूल वाहन के चालक की पिटाई कर रहे आरोपित का पीछा कर पकड़ लिया व उसकी जम कर धुनाई भी कर दी. यही नहीं मुख्य आरोपित के साथ पकड़े गये दो युवकों की भी ग्रामीणों ने धुनाई कर दी. ग्रामीणों ने मुख्य आरोपित को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इधर ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि पकड़ा गया आरोपित कहीं बच्चों का अपहरण करने के फिराक में तो नहीं था.
घटना के मुताबिक रफीगंज के कासमा रोड स्थित सन शाईन स्कूल के बच्चों को भदुकी व गाजी कर्मा गांव से मैजिक गाड़ी से स्कूल ले जाया जा रहा था. इस बीच विशंभरपुर-रफीगंज पथ पर गाजी कर्मा निवासी अंकित कुमार बीच सड़क पर खड़ा होकर स्कूल बस को रुकवाने लगा व मैजिक गाड़ी में बैठने की जिद्द करने लगा लेकिन करमी गांव निवासी स्कूल वाहन का चालक मुकेश यादव को बिठाने से मना कर दिया. इस बात से आक्रोशित होकर अंकित ने जेब से चाकू निकाल कर ड्राइवर की गर्दन पर रखते हुए वाहन की चाबी निकाल ली और ड्राइवर की पिटाई करने लगा. ड्राइवर के साथ मारपीट होती देख बच्चे जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगे.
बच्चों के रोने-धोने की आवाज सुन कर आसपास के लोग वाहन की ओर दौड़ पड़े. चालक के साथ मारपीट कर रहा अंकित ग्रामीणों को अपनी तरफ आता हुए देख मौके से विपरीत दिशा में भागने लगा. इस बीच रेगनिया गांव के मुमताज आलम व शाकिब आलम बाइक से रानीडीह की ओर जा रहे थे, जिन्हें रुकवा कर अंकित उनकी बाइक पर बैठ गया और उन्हें बाइक को तेज चलाने को कहा. इस बीच भदुकी गांव के लोगों को घटना की सूचना मिली तो वे भी दौड़ पड़े. कुछ लोग बाइक से उसका पीछा करने लगे, भदुकी गांव के लोगों को नजदीक आता हुआ देख अंकित कुमार बाइक से कूद कर भागने लगा. जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर चित्रसारी गांव के पास दबोचा लिया. इधर बाइक का संतुलन खोने के कारण मुमताज व शाकिब गिर पड़े. इससे वे चोटिल हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें अपहरणकर्ता समझ कर उनकी भी पिटाई भी कर दी. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में करायी गयी. घटना की सूचना मिलते ही कासमा व रफीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अंकित कुमार को हिरासत में लेकर कासमा थाना ले गयी.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अंकित कुमार के बारे में पूर्व में भी कई शिकायतें मिली हैं. वह अपराधी प्रवृत्ति का है. हालांकि यह रफीगंज जाने के लिए गाड़ी रुकवा रहा था. गाड़ी नहीं रोक जाने पर ड्राइवर की पिटाई करने लगा था. चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बच्चों के अपहरण की घटना की आशंका से इन्कार किया है. मामला चाहे जो भी हो लेकिन यह बच्चों की सुरक्षा का सवाल है. इसे न पुलिस प्रशासन इन्कार नहीं कर सकती है और न ही स्कूल के प्रबंधक. घर से स्कूल तक और पुनः घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रबंधक एवं संस्थान के कर्मियों की है. इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये जाने की आवश्यकता है.