सोशल मीडिया में सीबीआई रेड पर खूब चले व्यंग्य-वाण

किसी ने कहा- ‘बॉस’ तो किसी ने बताया ‘नीरव मोदी का सौतेला भाई’ औरंगाबाद सदर : डीएम कंवल तनुज के विरुद्ध शुक्रवार को हुई छापेमारी के बाद सोशल मीडिया में भी तरह-तरह लोगों के पोस्ट पर कॉमेंट आते रहे. कुछ लोगों ने लिखा कि ‘कभी डीएम कंवल तनुज को ईमानदार बता कर सोशल मीडिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 3:39 AM

किसी ने कहा- ‘बॉस’ तो किसी ने बताया ‘नीरव मोदी का सौतेला भाई’

औरंगाबाद सदर : डीएम कंवल तनुज के विरुद्ध शुक्रवार को हुई छापेमारी के बाद सोशल मीडिया में भी तरह-तरह लोगों के पोस्ट पर कॉमेंट आते रहे. कुछ लोगों ने लिखा कि ‘कभी डीएम कंवल तनुज को ईमानदार बता कर सोशल मीडिया में असामाजिक बातें करनेवाले और दूसरों को चरित्र प्रमाण बांटनेवाले क्या सीबीआई अधिकारी को रोकने-टोकने व समझाने गये. इसलिए जल्दीबाजी से बचना चाहिए. यह सबक है सीखना न सीखना, आपकी मर्जी.’ किसी ने लिखा ‘बॉस तो पकड़े गये, अब गुर्गों का क्या होगा’. एक श्रीमान का पोस्ट था कि ‘नीरव मोदी के सौतेले भाई औरंगाबाद के जिलाधिकारी के छह ठिकानों पर छापा.’ इसी तरह दर्जनों पोस्ट सोशल मीडिया में तैरते देखे गये.
जिलाधिकारी को चाहनेवाले दिखे मायूस : अक्सर सुर्खियों में रहनेवाले जिलाधिकारी कंवल तनुज के ठिकाने पर सीबीआई की रेड के बाद उनके चाहनेवालों में काफी मायूसी दिखी. सीबीआई रेड के दौरान डीएम आवास के बाहर भीड़ लगी रही. डीएम को चाहनेवाले भी ढेर सारे लोग उनके आवास के बाहर खड़े दिखे, जो आये दिन बैनर पोस्टर लेकर सड़क पर रैलियां निकाल कर उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार दिलाने के पक्ष में प्रदर्शन करते थे.
सांसद व विधायक के समर्थकों में दिखा उत्साह : शुक्रवार को जब डीएम कंवल तनुज के विरुद्ध सीबीआई रेड की खबर तेजी से फैली, तो सांसद और स्थानीय विधायक के समर्थकों में खुशियों की लहर दौड़ गयी. उत्साह से इनके समर्थक डीएम आवास के बाहर जम कर डीम का हाल जानते रहे.

Next Article

Exit mobile version