औरंगाबाद : बेटे ने ही गला दबा कर मां को मार डाला
औरंगाबाद : घरेलू विवाद में बेटे को इतना गुस्सा आया कि वह जन्म देनेवाली अपनी मां की ही गला दबा कर हत्या कर दी. घटना औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव की है. घटना रविवार की देर शाम की है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने […]
औरंगाबाद : घरेलू विवाद में बेटे को इतना गुस्सा आया कि वह जन्म देनेवाली अपनी मां की ही गला दबा कर हत्या कर दी. घटना औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव की है. घटना रविवार की देर शाम की है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में घरेलू विवाद को लेकर शारदा कुंवर की बेटे इंद्रजीत कुमार से विवाद शुरू हो गया. शारदा कुंवर को क्या पता था कि यह विवाद उसकी अंतिम सांस लेकर खत्म होगा. शारदा कुंवर का बेटे इंद्रजीत कुमार ने अपनी मां की गला दबा कर हत्या कर दी. आसपास के लोगों को घटना की सूचना मिलने पर जम्होर थाने को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही जम्होर थाने की पुलिस बरौली गांव पहुंची और मृत महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.