वरिष्ठ नागरिकों की नि:शुल्क होगी ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच
औरंगाबाद नगर : रविवार की देर शाम नवगठित रेडक्रॉस कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान चेयरमैन ने कहा कि आम लोगों को सुविधा के लिए रेडक्रॉस एक्स-रे मशीन की खरीदारी कर कम दर पर मरीजों को सेवा करेगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क में ब्लड शूगर, ब्लड-प्रेसर की जांच भी किया जायेगा. साथ ही फिजियोथेरेपी चिकित्सा का इलाज शुरू किया जायेगा. रेडक्रॉस का जो भवन जर्जर हो गया है, उसे जनसहयोग से मरम्मत कराया जायेगा. ब्लड बैंक का जिर्णोद्वार कराया जायेगा. वहीं, खराब पड़े फ्रिज का भी मरम्मत कराया जायेगा.
रेडक्रॉस की कमेटी में जो छह चिकित्सक डाॅ बीके सिंह, डाॅ रामाशीष सिंह, डाॅ राजीव, डाॅ शोभा रानी, डाॅ नागेंद्र शर्मा, डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद से अनुरोध किया गया है कि रेडक्रॉस में अपनी सेवा दें, ताकि लाचार व असहाय मरीजों का इलाज हो सके. इस पर चिकित्सकों ने अपनी सहमति भी जतायी है. इसके अलावे प्रत्येक माह आमलोगों को जागरूक करने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता, उपाध्यक्ष मरगुब आलम, अजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.