बेलगाम हाइवा ने ली कैथी सिरों के युवक की जान

गोह/ओरंगाबाद : गोह-गया पथ पर बिजली सब स्टेशन के पास गया की तरफ से तेज गति से आ रहे एक हाइवा ने एक साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. परिणामस्वरूप बुरी तरह कुचल गये युवक की मौत हो गयी. घटनास्थल पर ही. मृतक की पहचान कैथी सिरों गांव के रहनेवाले स्वर्गीय रामप्रसाद विश्वकर्मा के बेटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 5:28 AM

गोह/ओरंगाबाद : गोह-गया पथ पर बिजली सब स्टेशन के पास गया की तरफ से तेज गति से आ रहे एक हाइवा ने एक साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. परिणामस्वरूप बुरी तरह कुचल गये युवक की मौत हो गयी. घटनास्थल पर ही. मृतक की पहचान कैथी सिरों गांव के रहनेवाले स्वर्गीय रामप्रसाद विश्वकर्मा के बेटे सुमन विश्वकर्मा (35) के रूप में हुई है. घटना सोमवार की देर शाम हुई. हादसे के बाद घबराहट में हाइवा के चालक ने भागने के दौरान अपनी गाड़ी एक खेत में उतार दी और खुद गाड़ी से उतर कर भाग निकला.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सुमन विश्वकर्मा गोह बाजार में ही मजदूरी कर अपनी साइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान बिजली सब स्टेशन के पास तेज गति से आ रहे एक हाइवा ने उसे रौद डाला, जिससे मोके पर ही मौत हो गयी. घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर शव के साथ घटनास्थल पर गोह-गया सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान लगभग 3 घंटे तक रोड जाम रहा.

हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची गोह पुलिस वहां जुटे नाराज लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है. मृतक के परिजन हादसे के बाद से ही चार लाख रुपये की मांग पर अड़े हैं. समाचार प्रेषण तक पथ जाम था.

Next Article

Exit mobile version