10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल रंजन महिवाल बने औरंगाबाद के नये डीएम, औरंगाबाद व कैमूर जिले में सीनियर डीपीओ को डीइओ का अतिरिक्त प्रभार

पटना : सीबीआइ जांच के दायरे में घिरने के बाद औरंगाबाद डीएम कंवल तनुज के खिलाफ राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. 2010 बैच के इस आइएएस अधिकारी को जिलाधिकारी के पद से हटाते हुए उन्हें ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, औरंगाबाद में नये डीएम के रूप में राहुल रंजन […]

पटना : सीबीआइ जांच के दायरे में घिरने के बाद औरंगाबाद डीएम कंवल तनुज के खिलाफ राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. 2010 बैच के इस आइएएस अधिकारी को जिलाधिकारी के पद से हटाते हुए उन्हें ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, औरंगाबाद में नये डीएम के रूप में राहुल रंजन महिवाल को तैनात किया गया है. 2005 बैच के यह आइएएस अधिकारी वर्तमान में ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

मालूम हाे कि बिजली परियोजना के भूमि अधिग्रहण के बाद करोड़ों रुपये के हेर-फेर में डीएम कंवल तनुज के विरुद्ध केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. पिछले 23 फरवरी को डीएम कंवल तनुज के कार्यालय और आवास सहित कई ठिकानों पर सीबीआई का रेड पड़ा था, जिसके बाद सरकार ने उन्हें जिलाधिकारी के पद से हटाते हुए ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित किया है.

औरंगाबाद व कैमूर जिले में सीनियर डीपीओ को डीइओ का अतिरिक्त प्रभार

औरंगाबाद और कैमूर जिले में सीनियर डीपीओ को डीइओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विभागीय अधिसूचना के मुताबिक कैमूर के सीनियर डीपीओ सूर्यनारायण और औरंगाबाद के सीनियर डीपीओ रामप्रवेश सिंह को अपने-अपने जिले के डीइओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके साथ ही छह स्कूलों में प्रभारी प्राचार्य की तैनाती भी की गयी है. रामचंद्र चौधरी को शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग, डॉ सुभाष कुमार को प्लस टू राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भागलपुर, नजमा नाहिद को राजकीय बालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, शैलेंद्र कुमार ठाकुर को राजकीय उच्च विद्यालय मोतिहारी और अरुण कुमार झा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुरकी मुजफ्फरपुर का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें