असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी नजर
औरंगाबाद/हसपुरा : इस बार रंगों का त्योहार होली शुक्रवार यानी जुमे की नमाज के दिन है. इसे लेकर पुलिस की चौकस रहेगी. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रंगों का त्योहार होली शुक्रवार को है. हिंदू- मुस्लिम एकता पूर्व के त्योहारों की तरह आपसी सौहार्द बना रहे, इसके लिए सबका सहयोग […]
औरंगाबाद/हसपुरा : इस बार रंगों का त्योहार होली शुक्रवार यानी जुमे की नमाज के दिन है. इसे लेकर पुलिस की चौकस रहेगी. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रंगों का त्योहार होली शुक्रवार को है. हिंदू- मुस्लिम एकता पूर्व के त्योहारों की तरह आपसी सौहार्द बना रहे, इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है. दोपहर से रंग-गुलाल शुरू हो जाता है.
शुक्रवार की दोपहर में जुमा की नमाज को देखते हुए मस्जिद के आस-पास असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने के साथ रंगों का त्योहार होली को आपसी भाईचारा व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की है. अफवाहों से सर्तक रहने पर बल देते हुए कहा हुडदंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस ठोस कदम उठा रखा है.