गोली मार कर युवक की हत्या, नहर के पास मिला शव

मंगलवार की शाम शौच की बात कह कर घर से निकला था सुजीत खुटहन गांव का रहनेवाला था औरंगाबाद/ दाउदनगर : हसपुरा थाना क्षेत्र के खुटहन गांव के रहने वाले नवल प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का शव दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के निकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 4:12 AM

मंगलवार की शाम शौच की बात कह कर घर से निकला था सुजीत

खुटहन गांव का रहनेवाला था
औरंगाबाद/ दाउदनगर : हसपुरा थाना क्षेत्र के खुटहन गांव के रहने वाले नवल प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का शव दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के निकट नहर के पास से बरामद किया गया है. पता चला है कि सुजीत अकबरपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. इधर युवक की हत्या किये जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच 139 जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.बताया जाता है
कि मंगलवार की रात करीब सात बजे सुजीत अपनी नानी से शौच करने की बात कह कर घर से निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर की. बुधवार की दोपहर करीब एक बजे उसका शव और लोटा नहर के पास किसानों द्वारा देखा गया. इस बात की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों दी गयी. परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर भगवान प्रसाद सिंह व शौकत खान के साथ पुलिस टीम पहुंच गयी. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर छानबीन कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए प्रक्रिया की जा रही थी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम : इसी बीच ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और युवक के शव को एक खाट पर रख कर एनएच 139 पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण हत्या मामले का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने व मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों द्वारा मौके पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही थी. सड़क जाम के कारण एनएच 139 स्थित दाउदनगर -पटना मुख्य पथ पर काफी देर तक जाम रहा. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. मौके पर पहुंचे एसडीओ अनिस अख्तर एसडीपीओ संजय कुमार ने ग्रामीणों को शांत किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही बीडीओ अशोक प्रसाद ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये पीड़ित परिवार को दिये.

Next Article

Exit mobile version