कांग्रेस झूठ की पोल खोलेगी : निखिल कुमार
अपने वादे पूरे नहीं कर पा रही मोदी सरकार उपचुनाव में कांग्रेस रहेगी आगे औरंगाबाद शहर : केरल के पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार का लगभग चार साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने किसी भी वादे को पूरा करते […]
अपने वादे पूरे नहीं कर पा रही मोदी सरकार
उपचुनाव में कांग्रेस रहेगी आगे
औरंगाबाद शहर : केरल के पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार का लगभग चार साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने किसी भी वादे को पूरा करते हुए नजर नहीं आये. उन्होंने हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिख रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2013-14 में यूपीए के शासनकाल में दो लाख 88 हजार नौकरियां सृजित थीं, लेकिन मोदी सरकार के आते ही उन पदों का घटा कर 28 हजार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है
कि भाजपा अब एक साल के लिए ही हैं. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आनेवाले लोस चुनाव में प्रधानमंत्री व भाजपा की तरह कांग्रेस झूठे वादे नहीं करेंगी, बल्कि इनके झूठ का पोल खोलेगी. श्री कुमार बुधवार कांग्रेस कार्यालय में भभुआ उपचुनाव में प्रचार कर लौटने के बाद मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि उपचुनाव प्रचार के दौरान जो बाते सामने आयी है. उससे यही लग रहा है कि मोदी सरकार ने लोगों को ठगा है. खासकर के युवाओं और किसानों को. वैसे यह विधानसभा का चुनाव है,
लेकिन इसमें राज्य के अलावा केंद्र सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी दिख रही है. उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार के प्रशंसक हैं, लेकिन दो बार के कार्यकाल के अपेक्षा इस बार का उनका कार्यकाल काफी कमजोर दिख रहा है. प्रशासन आम जनता का ख्याल नहीं रख पा रहा है. उन्होंने कहा कि अब के स्थिति को देखने से यही लगता है कि उप चुनाव में कांग्रेस विजय होगी.
…तो एक साल के अंदर पूरा होता उत्तर कोयल नहर का काम : प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व राज्यपाल पूरे रंग में थे. केंद्र से लेकर स्थानीय नेताओं पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उतर कोयल नहर परियोजना को लेकर जो वर्तमान परिस्थिति है वह उनके साथ होती तो एक साल के अंदर पूरा कराते. जब वे सांसद थे तो झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से मिले थे. उसके बाद सरकार गिर गयी. बिहार में भी उनकी सरकार नहीं थी. वर्तमान में बिहार-झारखंड समेत केंद्र में एक ही विचार वाली पार्टी की सरकार है. इसके बावजूद नहर का काम पूरा होने में काफी विलंब हो रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने भी नहर परियोजना को पूरा करने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि उनका भी इच्छा है कि नहर का काम पूरा हो. उद्घाटन में वे भी शामिल होंगे भले ही उन्हें आमंत्रण मिले या न. उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी पर कहा कि लक्ष्य के अनुसार पार्टी छोड़कर जदयू में शामिल हुए है. उनका इशारा मंत्री बनने की चाह में पार्टी छोड़ने की ओर था. इस मौके पर प्रदेश महासचिव अरविंद शर्मा, डा. अक्षय लाल पासवान, श्यामबली पासवान, अरविंद सिंह, प्रवक्ता रामविलास सिंह, राकेश कुमार पप्पू, देवनारायण यादव, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, चुलबुल सिंह, सरपंच संघ के संरक्षक रविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.