औरंगाबाद नगर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने जिले के सभी थानाध्यक्षों व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लंबित कांड है, उसका निष्पादन करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. वहीं, थानों में संधारित गुंडा पंजी एवं दागी पंजी को अपडेट करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि होली पर्व के दौरान जिन-जिन जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुई है
और जो लोग घटना का अंजाम दिये हैं, उनका नाम गुंडा पंजी में अंकित करें, ताकि भविष्य में कहीं पर किसी प्रकार का नौकरी नहीं कर सकें. इसके अलावे जिले के प्रवेश सीमा पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया और कहा कि इस रास्ते से आनेवाले सभी वाहनों की सघन जांच करें, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो. एसपी ने यह कहा कि सोशन मीडिया पर जो भी लोग भड़काउ व अश्लील मैसेज पोस्ट करेंगे, वैसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए एक सेल का गठन किया गया है.
एसपी ने यह भी कहा कि शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू करने के लिए जल्द ही पुलिस हेल्पलाइन खुलेगा और कोई भी व्यक्ति शराब बेचने से संबंधित शिकायत करेंगे तो उसपर संबंधित थाना की पुलिस दो घंटे के ऊपर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगी नहीं तो उन्हीं के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसडीपीओ पीएन साहू, दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार मौजूद थे.