औरंगाबाद में 26 स्वास्थ्य पर्यवेक्षक निलंबित
औरंगाबाद नगर : जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में बरती गयी अनियमितता के बाद जांच टीम की रिपोर्ट के आलोक में निदेशक प्रमुख ने जिले के 26 स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन को भी उपलब्ध करा दी गयी है. […]
औरंगाबाद नगर : जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में बरती गयी अनियमितता के बाद जांच टीम की रिपोर्ट के आलोक में निदेशक प्रमुख ने जिले के 26 स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन को भी उपलब्ध करा दी गयी है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रही सुषमा सिन्हा, मदनपुर पीएचसी के अरविंद कुमार सिंह, हसपुरा पीएचसी के संतोष कुमार पांडेय, सदर प्रखंड के सैयद शफीक अहमद, मनोज कुमार, ओबरा पीएचसी के सुरेश प्रसाद सिंह, इस्लामुद्दीन, कुटुंबा पीएचसी के अरविंद कुमार सिंह, दाउदनगर पीएचसी के रमेश चौधरी, रफीगंज पीएचसी की जयंती कुमारी शर्मा, बारुण पीएचसी के आलोक रंजन, सुनील कुमार गुप्ता, नवीनगर पीएचसी के विनय कुमार सिंह, अनिल कुमार वर्मा, सुरेश राम के अलावा विभिन्न जगहों पर तैनात स्वास्थ्य पर्यवेक्षक बैजनाथ सिंह, शिव कुमार राम, गोपाल प्रसाद, गोपाल शरण सिंह, दिलीप कुमार सिंह, दिलीप कुमार, सुदामा प्रसाद, कामाख्या नारायण सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह,