राजनीति में अपरिपक्व हैं तेजप्रताप : बसंत

औरंगाबाद सदर : बारुण के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर गलत टिप्पणी कर यह साबित कर दिया है कि वे राजनीतिक के क्षेत्र में अपरिपक्व है. उक्त बातें जदयू के जिला प्रवक्ता डाॅ बसंत प्रसाद चंद्रवंशी ने एक प्रेस बयान जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 6:45 AM

औरंगाबाद सदर : बारुण के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर गलत टिप्पणी कर यह साबित कर दिया है कि वे राजनीतिक के क्षेत्र में अपरिपक्व है. उक्त बातें जदयू के जिला प्रवक्ता डाॅ बसंत प्रसाद चंद्रवंशी ने एक प्रेस बयान जारी कर कही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर नशे का आरोप लगाना बहियात और बेबुनियाद बात है. नीतीश कुमार अपने शासनकाल में महिलाओं को त्रिस्तरीय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया तथा नौकरियों में 33 प्रतिशत का आरक्षण देकर नारी सशक्तिकरण की ओर नारी का सम्मान बढ़ाया है. वे बिहार में नशामुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन का कदम बढ़ाकर इस सामाजिक बुराई पर कुठाराघात किया, जिससे विरोधी दल वाले जलते है. इन्हीं कार्यों के वजह से नीतीश कुमार के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी की जाती है.

Next Article

Exit mobile version