सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक 25 बड़े बकायेदारों पर ठोकेगा मुकदमा

औरंगाबाद नगर : सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक धर्मनाथ प्रसाद ने 25 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश बैंक के शाखा प्रबंधक को दिया है. इन बकायेदारों में चार सरकारी कर्मी भी शामिल हैं. प्रबंध निदेशक के हवाले से जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक नंदू राम ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 6:46 AM

औरंगाबाद नगर : सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक धर्मनाथ प्रसाद ने 25 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश बैंक के शाखा प्रबंधक को दिया है. इन बकायेदारों में चार सरकारी कर्मी भी शामिल हैं. प्रबंध निदेशक के हवाले से जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक नंदू राम ने बताया कि विभिन्न प्रकार का लोन बैंक से 25 लोगों द्वारा लिया गया था. लिये गये लोन राशि का भुगतान अब उनके द्वारा नहीं किया जा रहा है. यही वजह है कि बैंक के करोड़ों रुपये एनपीए हो गये हैं.

कई बार राशि जमा करने के लिए बैंक द्वारा नोटिस भी दिया गया, बावजूद इसके बकाया राशि जमा करने में बकायेदार रुचि नहीं ले रहे है. जिसे देखते हुए सर्टिफिकेट केस के अलावा संबंधित थाना में राशि गबन करने की भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश उच्च अधिकारियों ने दिया है. इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहारा गांव निवासी अजीत कुमार सिंह, भरत बिगहा गांव निवासी शंभु कुमार दास,करमा बसंतपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार,परसी निवासी जितेंद्र कुमार,

मुंशी बिगहा निवासी बैजनाथ प्रसाद ,सुनील सिंह, सुदर्शन शर्मा, धवल टोला निवासी सुनील कुमार, नगर थाना क्षेत्र के सत्येंद्र नगर मुहल्ला निवासी अजीत कुमार सिंह,शाहपुर मुहल्ला निवासी राजकुमार, पठानटोली मुहल्ला निवासी शरीफ, क्लब रोड निवासी अब्दुल्लाह, रमडीहा निवासी सुरेंद्र सिंह, शाहपुर निवासी सत्यनारायण प्रसाद, न्यू एरिया योद्धा बिगहा निवासी रवींद्र कुमार सुधांशु, जयप्रकाश नगर निवासी दिनेश सिंह, मदरसा रोड निवासी डैजी, रफीगंज थाना क्षेत्र के बक्सी बिगहा निवासी सुरेंद्र कुमार, रामलखन सिंह यादव कॉलेज के लिपिक जितेंद्र कुमार शामिल है. इनके अलावे आरक्षी केंद्र कर्मी अरुण कुमार,अदरूल जमा खां, व्यवहार न्यायालय के अनुसेवक इस्लाम, बारुण प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नारायण खाप की सहायिका शिक्षिका इंद्रपरी कुमारी, सिन्हा कॉलेज के सहायक शक्ति कुमार सिंह शामिल हैं,जिनके ऊपर प्राथमिकी की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version