पत्नी की हत्या कर खुद को भी मारी गोली
हसपुरा : एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या करने के बाद घटना को आपराधिक रंग देने के लिए खुद की बांह पर भी गोली मार ली. मृतका की पहचान हैबसपुर गांव के जयनंदन शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा की पत्नी रिंकी देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल पति […]
हसपुरा : एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या करने के बाद घटना को आपराधिक रंग देने के लिए खुद की बांह पर भी गोली मार ली. मृतका की पहचान हैबसपुर गांव के जयनंदन शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा की पत्नी रिंकी देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल पति को पीएमसीएच में रेफर किया गया, जहां से वह फरार हो गया. इस संबंध में मृतका के चाचा गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरेव गांव निवासी बबन सिंह ने हसपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें रिंकी के पति के साथ ससुर, सास सबुजा देवी, मृतका
पत्नी की हत्या कर…
के मौसा जयंत शर्मा व मौसी सुषमा देवी को आरोपित बनाया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं.
पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखों के साथ पिस्टल व गोलियां रखनेवाला कवर बरामद किया है. इस संबंध में एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि घटना के पीछे पति का हाथ है. उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. वह आर्म्स एक्ट के मामले में गुड़गांव में जेल भी जा चुका है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से घटना काे अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं साजिश रची गयी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात हैबसपुर गांव में अचानक गोलियों की आवाज से लोग दहशत में आ गये. बाद में पता चला कि किसी बात को लेकर रिंकी और उसके पति राहुल में विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर मकान की छत पर राहुल ने रिंकी की गोली मार कर हत्या कर दी और फिर एक गोली अपनी बांह में भी मार ली, ताकि घटना को आपराधिक करार दिया जा सके. रिंकी के मरने के बाद राहुल अपने परिजनों के साथ इलाज कराने रेफरल अस्पताल पहुंच गया, जहां से उसे डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. हैरान करनेवाली बात यह है कि पुलिस को घटना की जानकारी तब हुई, जब रेफरल अस्पताल से सूचना दी गयी. रात में ही एसडीपीओ संजय कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. इधर, मृतका के चाचा व अन्य परिजनों ने राहुल पर रिंकी को लगातार प्रताड़ित करने व पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
वर्ष 2010 में हुई थी शादी
रिंकी और राहुल की शादी वर्ष 2010 में हुई थी. दोनों की एक छह वर्षीय बेटी नव्या कुमारी है, जो घटना की चश्मदीद गवाह भी है. उसने ही अपने नाना को सारी घटना की जानकारी दी.
औरंगाबाद के हसपुरा के हैबसपुर गांव की घटना
घटना को आपराधिक रूप देने की कोशिश, घायल पति पीएमसीएच से हुआ फरार
मृतका के चाचा ने पति व अन्य के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
घटनास्थल से चार खोखों के साथ पिस्टल व गोलियां रखनेवाला कवर बरामद
आर्म्स एक्ट में पहले भी आरोपित जा चुका है जेल