17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमन ट्रॉफी में बक्सर की टीम ने रोहतास को हराया

रोमांचक मुकाबले में बक्सर ने एक विकेट से जीता मैच क्वार्टर फाइनल में औरंगाबाद से होंगे दो-दो हाथ बक्सर के राजेश कुमार ने 51 व वासु मित्रा व पंकज कुमार ने खेली 45-45 रनों की तेज पारी औरंगाबाद कार्यालय : औरंगबाद के गेट स्कूल में इस्टर्न इस्टेट प्रायोजित हेमन ट्रॉफी बी डिविजन टूर्नामेंट में शुक्रवार […]

रोमांचक मुकाबले में बक्सर ने एक विकेट से जीता मैच

क्वार्टर फाइनल में औरंगाबाद से होंगे दो-दो हाथ
बक्सर के राजेश कुमार ने 51 व वासु मित्रा व पंकज कुमार ने खेली 45-45 रनों की तेज पारी
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगबाद के गेट स्कूल में इस्टर्न इस्टेट प्रायोजित हेमन ट्रॉफी बी डिविजन टूर्नामेंट में शुक्रवार को बक्सर और रोहतास के बीच मैच खेला गया. रोमांच भरे इस मुकाबले में बक्सर की टीम ने रोहतास को एक विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. अब पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी औरंगाबाद की टीम से बक्सर का मुकाबला होगा. टॉस जीतकर बक्सर की टीम ने रोहतास को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. संदीप कुमार के 65 और अमरजीत कुमार के 44 रनों की बदौलत रोहतास की टीम ने 39 ओवरों में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाये. बक्सर के अमित सिंह ने 50 रन देकर 4 विकेट लिये.
शाहबाज फरीदी, आलोक यादव व समरथ सिंह ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया. जवाबी पारी खेलने उतरी बक्सर की टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए 21 ओवर में ही जीत हासिल करनी थी. बक्सर के बल्लेबाजों ने उतरते ही तेज-तर्रार खेलना शुरू किया. राजेश कुमार के 51 एवं वासु मित्रा व पंकज कुमार के धुआंधार 45-45 रनों की बदौलत 20.5 ओवर में ही 9 विकेट के नुकसान पर बक्सर की टीम ने जीत हासिल कर ली. रोहतास के शुभम राज ने 62 रन देकर 5 व दीपक कुमार ने 53 रन देकर 2 विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें