10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी वसूलनेवाला जेजेएमपी का नक्सली गिरफ्तार

औरंगाबाद कार्यालय : झारखंड के हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज व बिहार के नवीनगर एवं टंडवा थाना क्षेत्र में आतंक व अपराध का पर्याय बन चुका जेजेएमपी संगठन के नक्सली रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम को हैदर नगर रेलवे स्टेशन के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत […]

औरंगाबाद कार्यालय : झारखंड के हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज व बिहार के नवीनगर एवं टंडवा थाना क्षेत्र में आतंक व अपराध का पर्याय बन चुका जेजेएमपी संगठन के नक्सली रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम को हैदर नगर रेलवे स्टेशन के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने टीम का गठन किया था. टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हैदर नगर रेलवे स्टेशन के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि रवींद्र पासवान के खिलाफ हैदर नगर समेत विभिन्न थानों में लूट ,हत्या समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि हैदर नगर के कांड संख्या 29/11 व 34/15 में उसके खिलाफ आरोप गठित है. उन्होंने बताया कि रवींद्र पासवान उर्फ डीजीएम ने अपने 14 साथियों के नाम का खुलासा किया है. जिसमें निर्भय पासवान गोरी औटा, लवकुश पासवान सिकनी, हुसैनाबाद, अमरजीत व धीरज अंबा बिहार, भीम यादव मोहम्मदगंज, गुड्डु मेहता कडंडा,

मोहम्मदगंज, अजय यादव सड़ेया, हैदर नगर, कृष्णा राम सडेया, हैदर नगर, मुन्ना पासवान जपला, दिनेश विष्वकर्मा डीह पर, रवींद्र राम कुकही ,हैदर नगर, मुकेश तांतो, कुकही हैदर नगर, विकास पटवा कुकही, नयकाडीह, हरिंद्र राम बनाही, कुकही व परवेज खान परता, कोठी शामिल है. एसडीपीओ श्री महतो ने बताया कि इनमें कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कुछ लोग हैं, जिन्हें पुलिस जल्द ही शलाखों के पीछे ढकेल देगी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम सड़क लूट व लेवी वसूली का काम जेजेएमपी नामक संगठन के नाम पर करता था. उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान में हैदर नगर के थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, एएसआइ कलेश्वर लोहरा, एएसआई अजय कुमार, आरक्षी ऐनुल बैठा व अजीत कुमार दूबे शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें