चैती छठ : देव में श्रद्धालुओं ने उदयीमान सूर्य को दिया अर्घ

औरंगाबाद नगर : चैती छठ पर्व शनिवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हो गया. सूर्य नगरी देव में पूरी रात अर्घ देने का सिलसिला चलता रहा, जो सुबह आठ बजे तक जारी रहा. श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ देकर पुत्र व सुहाग की मंगल कामना की. वहीं, शनिवार दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 6:51 PM

औरंगाबाद नगर : चैती छठ पर्व शनिवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हो गया. सूर्य नगरी देव में पूरी रात अर्घ देने का सिलसिला चलता रहा, जो सुबह आठ बजे तक जारी रहा. श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ देकर पुत्र व सुहाग की मंगल कामना की. वहीं, शनिवार दिन भर सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर चला. मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इस पर जिला प्रशासन काफी चौकस था.

खुद डीएम राहुल रंजन महिवाल, एसपी डॉ सत्यप्रकाश, एएसपी राजेश सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू सहित कई सर्किल इस्पेक्टर मौजूद थे. देव चैती छठ मेले के अवसर पर विभिन्न संस्था द्वारा पेयजल, शर्बत, चाय की व्यवस्था की गयी थी. मेले से लौटने के क्रम में थोड़ी परेशानी का सामना श्रद्धालुओं को करना पड़ा. सड़क पर जाम लग जाने के कारण काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे.

अंबे महोत्सव में कार्यक्रमों की धूम
अंबा (औरंगाबाद) : अंबे महोत्सव में दूसरे दिन शुक्रवार को दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा. संध्या में लोक गीत प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद स्कूली बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता करायी गयी. स्कूली बच्चों के साथ-साथ पुष्पा राणा, अंकुश राजा समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. दानिका संगीत महाविद्यालय के कई कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version