दाउदनगर में धूमधाम से मना सालाना उर्स
दाउदननगर : अनुमंडल-गाजी नवाब अहमद खां साहब एवं हजरत इस्माइल शाह उर्फ सैय्यदना घोड़े शाह बाबा का सालाना उर्स बुधवार को आस्था एवं परंपरा पूर्वक दाउदनगर थाना परिसर में मनाया गया .उर्स में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. श्रद्धालुओं ने पहुंचकर फातेया किया और चादरपोशी की तथा मन्नतें मांगी. हजरत घोड़े शाह […]
दाउदननगर : अनुमंडल-गाजी नवाब अहमद खां साहब एवं हजरत इस्माइल शाह उर्फ सैय्यदना घोड़े शाह बाबा का सालाना उर्स बुधवार को आस्था एवं परंपरा पूर्वक दाउदनगर थाना परिसर में मनाया गया .उर्स में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. श्रद्धालुओं ने पहुंचकर फातेया किया और चादरपोशी की तथा मन्नतें मांगी. हजरत घोड़े शाह बाबा का मजार दाउदनगर थाना परिसर में स्थित है, जहां प्रत्येक वर्ष दाउदनगर थाना परिवार एवं उर्स कमेटी द्वारा आस्था एवं परंपरा पूर्वक धूमधाम से सालाना उर्स मनाया जाता है. नवाब अहमद खां साहब का मजार मौलाबाग में स्थित है.
परंपरा के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर के के साहनी एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को उर्स कमेटी द्वारा सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया .सुबह में कुरानखानी की गई. दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया. इसके बाद शाम में चादरपोशी जुलूस निकाली गई.चादरपोशी जुलुस पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दाउदनगर थाना से निकलकर मुख्य मार्ग बाजार होते हुए मौलाबाग स्थित नवाब साहब के मजार पर पहुंचीं,जहां परंपरापूर्वक चादरपोशी की गई और वहां से वापस लौटकर दाउदनगर थाना पहुंची.चादरपोशी जुलूस में सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार साह, शौकत खान , भगवान प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार , ब्रजेश यादव के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी तथा उर्स कमेटी से जुड़े मुन्ना अजीज ,गुलाम रहबर, अनवर फहीम,पुलिसकर्मी सुफियान खान,पूर्व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए .
गौरतलब हो कि इस सालाना उर्स में दाउदनगर के अलावे अन्य दूसरे स्थानों से भी काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं के पहुंचने की परंपरा चलती आ रही है. ऐसी मान्यता है कि हजरत घोड़े शाह बाबा के मजार पर मांगी गई मुरादें अवश्य पूरी होती हैं. इससे पहले मंगलवार की रात्रि मिलादुन नबी का आयोजन भी किया गया.