13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिमा पर चैता गायन में झूमे श्रोता

हसपुरा : राजवंशी बिगहा स्थित रैदास मंदिर के प्रांगण में चैत पूर्णिमा के अवसर पर चैता गायन का आयोजन ग्रामीणों की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सिहाड़ी गांव सहित आसपास के श्रोताओं ने भाग लिया. चैता गायन का उद्घाटन समाजसेवी प्रकाश कुमार ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता डॉ देवलाल […]

हसपुरा : राजवंशी बिगहा स्थित रैदास मंदिर के प्रांगण में चैत पूर्णिमा के अवसर पर चैता गायन का आयोजन ग्रामीणों की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सिहाड़ी गांव सहित आसपास के श्रोताओं ने भाग लिया. चैता गायन का उद्घाटन समाजसेवी प्रकाश कुमार ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता डॉ देवलाल राम व देखरेख पंचायत समिति सदस्य रामजीत राम ने किया. प्रकाश कुमार ने कहा सनातन धर्म में चैत का महीना पवित्र माना गया है. इसी माह में श्रीराम व हनुमान का जन्म हुआ था. भगवान श्रीराम समस्त मर्यादाओं के पालनकर्ता हैं, जिन्होंने विश्व में आपसी भाईचारा का संदेश देकर रामराज्य स्थापित करने का अनुभूत मंत्र दिया.
प्रकाश कुमार ने कहा बगैर राम व हनुमान के गुणगान किये रामराज्य व आपसी भाईचार की कल्पना नहीं की जा सकती. चैता गायक रणजीत कुमार राज ने भगवान श्रीराम व उनके भक्त हनुमान की जीवनी पर आधारित गीत की प्रस्तुति से सबको पूरी रात झुमाया. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभु राजवंशी, सचिव शालिक राम राजवंशी, कामेश्वर राजवंशी, राम प्रवेश ने चैता गायन की सफलता पर अतिथियों में वार्ड प्रतिनिधि मोती राजवंशी,अवधेश राजवंशी व श्रोताओं के प्रति प्रसन्नता जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें