अंचल कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण
Advertisement
मुआवजे के लिए दुकानदारों को जमा करना होगा शपथ पत्र भी
अंचल कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण औरंगाबाद शहर : शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. हालांकि जिस वक्त जिलाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे उस वक्त अंचालाधिकारी से लेकर अन्य सभी कर्मचारी कार्यालय में मौजूद थे. अंचालाधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी […]
औरंगाबाद शहर : शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. हालांकि जिस वक्त जिलाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे उस वक्त अंचालाधिकारी से लेकर अन्य सभी कर्मचारी कार्यालय में मौजूद थे. अंचालाधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग शिकायत लेकर अंचल कार्यालय में पहुंचते हैं उनके मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करना करें. यदि कार्यालय से संबंधित कोई भी शिकायत हमारे तक पहुंचता है
तो जिम्मेवार अधिकारी से कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान शहर में जो भी दुकानें जलायी गयीं हैं या फिर तोड़फोड़ में क्षतिग्रस्त हुई हैं वैसे दुकानदारों से शपथ पत्र लें कि उनकी दुकान का बीमा था या नहीं. अंचालाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद में 99 दुकान चिह्नित किये गये थे. उन सभी से शपथ लिया जायेगा कि उन्होंने अपनी दुकान का बीमा कराया था या नहीं. कई लोग बीमा कराने के बावजूद सरकारी मुआवजा के लिए मांग कर रहे हैं. जो दुकानदार शपथ पत्र नहीं देंगे उन्हें मुआवजा का लाभ नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement