ट्रक ने पश्चिम बंगाल निवासी दो लोगों को कुचला, निजी कंपनी में मैनेजर और अकाउंटेंट थे दोनों मृतक

औरंगाबाद :राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत गुरुवार को दफ्तर जाने के दौरान हो गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि दोनों मृतक पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के रहनेवाले थे. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 1:57 PM

औरंगाबाद :राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत गुरुवार को दफ्तर जाने के दौरान हो गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि दोनों मृतक पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के रहनेवाले थे.

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर निवासी सुमंत बक्शी और नदीम सफीकुल डिहरी-ऑन-सोन में रहते थे. गुरुवार की सुबह दोनों लोग बाइक पर सवार होकर नवीनगर स्थित कार्यालय के लिए निकले. बारुण थाना क्षेत्र स्थित बाजार के पास बारुण-नवीनगर सड़क के पास ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक ने बाइक सवार दोनों लोगों की कुचल दिया. इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं दूसरे की मौत औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. साथ ही ट्रक को जलाने का भी प्रयास किया. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस की तत्परता से हालात पर काबू पा लिया गया.

इस संबंध में बारुण थानाध्यक्ष नारोतम चंद्र ने बताया कि दोनों कर्मी एनटीपीसी की संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड के लिए कार्य करनेवाली कंपनी हरजी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में कार्य करते थे. इनकी कंपनी को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि दोनों मृतकों में एक प्रोजेक्ट मैनेजर और एक अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे.

Next Article

Exit mobile version