एसडीपीओ के खाते में पिछले साल की तुलना में दो लाख अधिक

संपत्ति का ब्योरा देने में आयी है पारदर्शिता औरंगाबाद कार्यालय : अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में औरंगाबाद जिला प्रशासन ने काफी पारदर्शिता बरती है. शासनिक व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपनी चल-अचल संपत्ति की जानकारी पूरी निष्पक्षता के साथ राज्य सरकार को दी है. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारियों की संपत्ति सार्वजनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:10 AM

संपत्ति का ब्योरा देने में आयी है पारदर्शिता

औरंगाबाद कार्यालय : अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में औरंगाबाद जिला प्रशासन ने काफी पारदर्शिता बरती है. शासनिक व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपनी चल-अचल संपत्ति की जानकारी पूरी निष्पक्षता के साथ राज्य सरकार को दी है. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारियों की संपत्ति सार्वजनिक हो गयी है. औरंगाबाद एसडीपीओ पीएन साहू के खाते में सात लाख 32 हजार रुपये जमा हैं. एसडीपीओ ने बताया कि उनके खाते में पांच करोड़ नहीं, बल्कि सात लाख 32 हजार रुपये हैं. वर्ष 2016-17 में पांच लाख 30 हजार 68 रुपये 88 पैसे थे. यह सरकारी व सैलरी अकाउंट है.
उन पर ओरियंटल बैंक, पटना का छह लाख रुपये का लोन भी है. गौरतलब है कि गुरुवार के अंक में प्रकाशित एसडीपीओ की चल-अचल संपत्ति से संबंधित ब्योरे की एक खबर में तकनीकी कारणों से पांच लाख की जगह पांच करोड़ अंकित हो गया था. हालांकि, कोई भी व्यक्ति अधिकारियों की संपत्ति की जानकारी सरकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकता है. प्रत्येक वर्ष सरकारी अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होता है.

Next Article

Exit mobile version