खटाल में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जल कर राख
औरंगाबाद नगर. शहर के कर्मा रोड स्थित एक कुट्टी दुकान में शनिवार की सुबह आग लगने से सब कुछ जल गया. इस अगलगी की घटना में लगभग चार लाख की संपत्ति जल कर राख हुई हैं.अगलगी में एक बाइक, दो साइकिल,एक बाछी,एक गाय,एक ठेला,एक चौकी तथा मवेशियों के खाने के लिए रखी सभी सामग्री जल […]
औरंगाबाद नगर. शहर के कर्मा रोड स्थित एक कुट्टी दुकान में शनिवार की सुबह आग लगने से सब कुछ जल गया. इस अगलगी की घटना में लगभग चार लाख की संपत्ति जल कर राख हुई हैं.अगलगी में एक बाइक, दो साइकिल,एक बाछी,एक गाय,एक ठेला,एक चौकी तथा मवेशियों के खाने के लिए रखी सभी सामग्री जल गयी.
पता चला है कि रामजी यादव के खटाल में अचानक आग लग गयी.आग लगने की सूचना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गये, जिसको जो मिला उसी से आग को बुझाने में जुट गयेेे, लेकिन आग की तेज लपटों के आगे सभी बेबस हो गये.स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दी गयी. जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक लाखों की संपत्ति जल चुकी थी .पीड़ित रामजी यादव ने जिला प्रशासन से इस कांड की जांच के साथ मुआवजे की मांग की है.आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो सकी है.